Pages

Tuesday, February 26, 2019

नया हिन्दुस्तान



बहा है लहू,अब उनका बहेगा,
कब से चुप बैठा है हिन्दुस्तान
कब तक यूँही सहेगा ?

कभी पठानकोट कभी उरी तो कभी पुलवामा,
कब तक ये सब चलता यूँही रहेगा ?

यूँ तो उनके पाक लोगों से दुश्मनी नहीं हमारी,
पर नापाक नीयत का हर इरादा ढहेगा।

बहुत रह लिए चुप कि अमन हो,
आतंकवाद का अब हर कतरा सहेगा।

गरम होता खून अब खौलने लगा है,
ये नया हिन्दुस्तान अब अपना जवाब कहेगा।


             #भारतीय_वायुसेना
#तेरहवीं_का_तर्पण   #पुलवामा_शहीद

No comments:

Post a Comment