Pages

Thursday, June 14, 2018

किसी रोज

कभी मोहब्बत का भी इज़हार किया कर
कि कहीं मोहब्बत बस दिल दिल में ना रह जाए।
यूँ तो कहते हो कई किस्से कई दुनिया के
कि कहीं किस्सा-ए-मोहब्बत बस महफ़िल में ना रह जाए।

वरना,
फिर किसी रोज
जन्नत से देखेंगे तुझे।
होता था जिस दिल से इस "दिल' का जिक्र
फिर किसी रोज जन्नत से देखेंगे उसे।

No comments:

Post a Comment